नई दिल्ली के बदरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान फर्जी बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट बने फरीदाबाद के विनय नगर निवासी गौरव मिश्रा (25) को पकड़ा है। वह दिल्ली के एक कॉल सेंटर में नौकरी करता है।
वह पुलिस पर रौब जमा रहा था। पूछने पर उसने ड्यूटी प्वाइंट राष्ट्रपति भवन बताया तो पुलिस को शक हो गया। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि वर्दी उसने गलफ्रेंड व पिता को खुश करने के लिए पहनी थी।
डीसीपी साउथ-ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि बाइक पर आए गौरव को रोककर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने खुद को बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बताकर रौब दिखाया। उसने कहा कि वह राष्ट्रपति भवन में विशेष ड्यूटी पर भेजा गया है।
वह पहचान पत्र नहीं दिखाया पाया और न ही अपनी यूनिट और डीजी/ बीएसएफ का नाम बता सका। बाद में उसने बताया कि फोर्स में शामिल होने के लिए उसने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की, लेकिन सफल नहीं हो सका था।