दुनियाभर के 3 करोड़ से ज्यादा डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी लीक हो गई है. इसके डेटा ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं. पेट्रोल डलवाते वक्त, ऑनलाइन खाना मंगवाते वक्त और ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त ऐसा हुआ है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ये सब डेटा ऑनलाइन बिक रहे हैं. दुनिया की बड़ी फ्रॉड इंटेलीजेंस कंपनी जेमिनी एडवाइजरी ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी कर बताया हैं कि साल 2019 में अब तक की सबसे बड़ी डेटा चोरी हुई हैं, करीब 850 स्टोर्स और 3 करोड़ लोगों की पेमेंट रिकॉर्ड चुराए गए हैं. आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में भी इसी तरह की साइबर चोरी का एक मामला समाने आया था. इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण ट्रैक-2 डेटा भी चोरी हुआ है, जो कार्ड के पीछे मैग्नेटिक स्ट्रिप में होता है. इसमें ग्राहक की प्रोफाइल और लेनदेन की सारी जानकारी होती है.
क्या हैं मामला-जेमिनी एडवाइजरी ने पता लगाया कि वावा (WaWa) में इस्तेमाल किए गए कार्ड के डेटा-जिनमें से कई अमेरिकी वित्तीय संस्थानों के हैं. ये सभी जोकर के स्टैश पर सेल्स के लिए उपलब्ध है यानी इनकी बिक्री हो रही है. एक बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी खरीदी और बेची जाती है.
आपको बता दें कि Wa Wa एक अमेरिकी कंपनी हैं. इसके अमेरिका समेत दुनियाभर में रिटेल स्टोर्स और गैस स्टेशन है. साथ ही, कंपनी फूड स्टोर्स भी चलाती है.