केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में ओबीसी को आरक्षण, 27 फीसदी सीटें होंगी आरक्षित

 केंद्रीय और जवाहर नवोदय विद्यालयों में अपने बच्‍चे की राह देख रहे ओबीसी पैरेंट्स के लिए खुशखबरी है. देश भर के केंद्रीय और जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 1 में के ओबीसी छात्रों को भी आरक्षण दिया जाएगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए 27 फीसदी सीट आरक्षित करने का फैसला किया है. ये फैसला  अगले अकादमिक सत्र से दोनों विद्यालयों में लागू हो जाएगा.

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए 27 फीसदी सीट आरक्षित करने का फैसला किया है. वर्तमान शैक्षणिक सत्र का लगभग आधा वक्‍त बीत जाने की वजह से इसे अगले साल से लागू किया जाएगा. अधिकारी ने यह भी बताया कि ओबीसी आरक्षण भी अन्य आरक्षणों की तरह सिर्फ पहली कक्षा में होने वाले प्रवेशों पर लागू होगा.  इसलिए पैरेंट्स इस नियम का विशेष तौर पर ध्‍यान रखें.